दोस्तो अमेरिका जहाँ पर दुनिया के अधिकतर लोग जाना चाहते है, ये देश जितना खूबसूरत और शक्तिशाली है उतना ही कठिन इस मुल्क में एंट्री लेना भी है। दोस्तो जिस तरह से आप अपने पासपोर्ट को लेकर दुनिया के किसी भी देश में जा सकते है, वैसे अमेरिका में नही जाया जा सकता हैं। लेकिन दोस्तो अगर आप कुछ भारतीय कम्पनियों में काम करते है, तो फिर आपको अमेरिका में आसानी से एंट्री मिल सकती है। दोस्तो आज हम आपको उन कम्पनियों के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ के कर्मचारी विश्व के किसी भी देश में आसानी से आ जा सकते है।
1.विप्रो

https://paperfact.com/offbeat/these-company-employees-can-easily-get-american-visa/
दोस्तो भारतीय सॉफ्टवेयर कम्पनी विप्रो का काम अमेरिका से लेकर कई बड़े बड़े देशो में फैला हुआ है, जिसके चलते वो अपने कर्मचारियो को अमेरिका में भेजती है और उन्हें काफी आसानी से वीजा मिल भी जाता है।
2.इन्फोसिस

https://paperfact.com/offbeat/these-company-employees-can-easily-get-american-visa/
दोस्तो इनके अलावा इन्फोसिस भी भारत की काफी बड़ी और अग्रणी कम्पनियों में से एक हैं। बता दे किइन्फोसिस भी अपने काम के चलते अपने इंजिनियरो को अमेरिका भेजती रहती है, जिस वजह से उनको भी वीजा जल्दी मिल जाता है।
3.टीसीएस

https://paperfact.com/offbeat/these-company-employees-can-easily-get-american-visa/
दोस्तो टीसीएस यानी टाटा की सॉफ्टवेयर सम्बंधित काम संभालने वाली कम्पनी का काफी बड़ा कारोबार हैं। यही नही टीसीएस अपने अमेरिका में काम के चलते जाने वाले सभी कर्मचारियों को काफी आसानी से अमेरिकी वीजा उपलब्ध करवा देती है।